लोक जन सोशलिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदौली के द्वारा नौगढ़ क्षेत्र के गांव में संपर्क करते हुए तेंदुआ स्थित विश्वकर्मा मंदिर में दर्शन किया ।

 लोक जन सोशलिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदौली के द्वारा नौगढ़ क्षेत्र के गांव में संपर्क करते हुए तेंदुआ स्थित विश्वकर्मा मंदिर में दर्शन किया । 



(रिपोर्ट- मदन मोहन/नौगढ़/चंदौली)




लोक जन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार हेतु जनसंपर्क किया जा रहा है इसके संबंध में चंदौली जिला अध्यक्ष भोला विश्वकर्मा अपने टीम के साथ नौगढ़  क्षेत्र के कई गांव नौगढ़ रिठिया, मझगाई, भरदुआ हरियाबांध, बोझ, सहित कई गांव में जनसंपर्क किए। संपर्क के दौरान नौगढ़ क्षेत्र का ऐतिहासिक विश्वकर्मा मंदिर जो तेंदुआ पर स्थित है उसे वहां आकर मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वहां का हाल जाना मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भी सुझाव देते हुए बताया कि इस मंदिर के टीन सेड, बाउंड्री वॉल इत्यादि सुविधाओं के लिए हम प्रयास करेंगे वहां उपस्थित विश्वकर्मा पूजा कमेटी के लोगों ने आश्वासन दिया कि हम डॉक्टर वीरेंद्र विश्वकर्मा जी की शानदार पार्टी लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के हिस्सा बनेंगे ,लोकजन सोशलिस्ट पार्टी  जिंदाबाद के नारे भी लगे  तथा 9 नवंबर  2025 को विश्वकर्मा एकजुटता सभा लखनऊ में चलने के लिए आह्वान भी किया तथा लोग जान सोशलिस्ट पार्टी के हाथों को मजबूत करने के लिए भी सुझाव दिए, इस दौरान  हरियाबांध के मशहूर कवि शिवदास विश्वकर्मा जी से भी मिले और उनसे अपने पार्टी के बारे में भी काफी चर्चा किया बंसी विश्वकर्मा बबून्दर विश्वकर्मा, चंद्रमा विश्वकर्मा अमरेश विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा सुरेंद्र विश्वकर्मा वीर सिंह विश्वकर्मा राम मंदिर विश्वकर्मा अनूप विश्वकर्मा चंद्र देव विश्वकर्मा सीमा विश्वकर्मा अनिल विश्वकर्मा मदन मोहन विश्वकर्मा  सहित काफी लोगों जनसम्पर्क हुआ

चंदौली से जिलाध्यक्ष  भोला नाथ विश्वकर्मा 

जिला सलाह ओमप्रकाश  विश्वकर्मा 

नारद विश्वकर्मा 

पंचम  विश्वकर्मा  ब्लाक  अध्यक्ष 

चकिया  विधान  सभा उपाध्यक्ष  विनोद  विश्वकर्मा शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ